प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र के गोपीधनवत पंचायत के चैनपुर पकड़ी गांव में मंगलवार की शाम लगी आग से 12 घरों के जलने से लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. आग लगने की सूचना पर पहुंची सरैया थाना की फायर ब्रिगेड टीम के काफी प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया. तत्पश्चात करजा थाना और जिला से आए फायर ब्रिगेड की टीम के आने पर पर आग पर काबू पाया गया. तब तक 12 घर जलकर नष्ट हो गए. अगलगी की घटना में ऊषा देवी, रामचंद्र पासवान, सुरेश पासवान, चंदेश्वर पासवान, गीता देवी, मीना देवी, सुरेंद्र पासवान, बिंदु देवी, रूमन देवी, जालिम पासवान, मुनकीया कुंवर व सुनीता देवी के घर जले हैं. पारू में 15 घर राख पारू. थाना क्षेत्र छाप गांव में अचानक आग लगने से लगभग 15 घर समेत 15 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर में अचानक भोला साह के घर से आग की लपटें उठी जबतक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक भोला साह, लखिंद्र साह, गरीब साह समेत लगभग 15 घर जलकर राख हो गये. थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने दमकल गाड़ी को भेजा तो तब जाकर आग पर काबू पा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है