17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रजेश ठाकुर के घर पर पांच व होटल पर साढ़े छह घंटे तक सीबीआई की चली रेड

मुजफ्फरपुर के बालिकागृह के गुनहगारों पर बड़ी कार्रवाई मुजफ्फरपुर/पटना : साहू रोड स्थित ब्रजेश ठाकुर के आवास व होटल पर शुक्रवार को सीबीआई ने सुबह के आठ बजे से दोपहर के डेढ़ बजे तक रेड की. सात- सात की संख्या में बंटी दो टीम घर व होटल में अलग- अलग छापेमारी की. होटल पर टीम […]

मुजफ्फरपुर के बालिकागृह के गुनहगारों पर बड़ी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर/पटना : साहू रोड स्थित ब्रजेश ठाकुर के आवास व होटल पर शुक्रवार को सीबीआई ने सुबह के आठ बजे से दोपहर के डेढ़ बजे तक रेड की. सात- सात की संख्या में बंटी दो टीम घर व होटल में अलग- अलग छापेमारी की. होटल पर टीम ने एक- एक कमरे की तलाशी ली. इसके बाद, विजिटिंग रूम में फाइलों को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी. सीबीआई ने होटल के स्टाफ से भी पूछताछ की. छापेमारी के दौरान ब्रजेश ठाकुर का बेटा राहुल आनंद व बेटी निकिता आनंद भी मौजूद थे.
टीम ने होटल से कंप्यूटर, सीपीयू, लैपटॉप व दो दर्जन से अधिक फाइलों को ले गयी. ब्रजेश ठाकुर के घर पर पांच घंटे तक चली रेड में सीबीआई के अधिकारियों ने एक- एक कमरे की तलाशी ली. घर में रखे आलमीरा, दराज की भी तलाशी ली. इस दौरान ब्रजेश ठाकुर की पत्नी भी घर पर मौजूद थी. होटल में छापेमारी के दौरान जितनी भी फाइलें विजिटिंग रूम से बरामद हुई, सब के बारे में ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद व बेटी निकिता आंनद से जानकारी ले रहे थे सीबीआई के अधिकारी. उन्होंने विजिटिंग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी जानकारी ली.
फोटो कॉपी कराकर ले गयी कागजात:
सीबीआई की टीम एक कागजात जब्त की जिसकी फोटो कॉपी ब्रजेश ठाकुर की पुत्री निकिता आनंद ने पास के ही एक दुकान में करायी. अनुमान यही लगाया जा रहा है कि जब्त कागजात होटल से संबंधित है. हालांकि, इसपर सीबीआई की ओर से कुछ आधिकारिक बयान नहीं दिया गया. सुबह के सात बजे साहू रोड स्थित ब्रजेश ठाकुर के होटल आरएम पैलेस पर जिस समय सीबीआई की टीम पहुंची, उस समय होटल के स्टाफ मेन ग्रिल में ताला लगाकर सो रहे थे. सीबीआई के अधिकारियों ने ग्रिल खोलवाकर होटल में प्रवेश किया.
कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, सीपीयू, लैपटॉप भी ले गयी अपने साथ, सुबह सात बजे से दोपहर के डेढ़ बजे तक चली कार्रवाई
घर के एक- एक कमरे
की ली गयी तलाशी, होटल के स्टाफ से भी हुई पूछताछ
बेटी व बेटा भी छापेमारी के दौरान होटल व घर पर रहे मौजूद
तीन गाड़ियों से सुबह सात
बजे ही 12 सदस्यीय टीम
मंजू वर्मा के पटना स्थित सरकारी आवास स्टैंड रोड पहुंची
पटना. शुक्रवार सुबह से सीबीआई की कई टीमें विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के लिए निकली थीं. यहां पटना में तीन गाड़ियों से सुबह सात बजे ही 12 सदस्यीय टीम मंजू वर्मा के पटना स्थित सरकारी आवास स्टैंड रोड पहुंची. सूत्रों ने बताया कि टीम ने मंजू वर्मा व उनके पति चंद्रेश्वर वर्मा को अलग-अलग बैठाकर करीब साढ़े छह घंटे पूछताछ की. इसके बाद केस की जांच कर रहीं आईओ विभा कुमारी भी मंजू वर्मा के आवास पहुंचीं. सीबीआई ने मंजू वर्मा के पीए अमरेश कुमार अमर व उनकी पत्नी सीडीपीओ पूर्णिमा को भी उनके आवास बुलाया और तमाम जानकारियां मांगीं. बताया जाता है कि मंजू वर्मा के आवास से कई बैंकों की पासबुक, सीडी व अन्य कागजात जब्त किये गये हैं. अमरेश कुमार अमर और पूर्णिमा को सीबीआई साथ ले गये. देर रात दोनों को छोड़ दिया गया था.
दूसरी ओर पाटलिपुत्र कॉलोनी में कनोडिया सदन में सुनील कुमार झा के यहां भी सीबीआई की टीम पहुंची थी. वह समाज कल्याण विभाग के काउंसेलर हैं. इनसे
भी काफी देर तक पूछताछ हुई.
ब्रजेश के अखबार के कार्यालय में कंडोम भी मिला
बालिका गृह चलाने वाले एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति के संरक्षक ब्रजेश ठाकुर के प्रात:कमल अखबार के पटना के बुद्ध मार्ग स्थित कार्यालय पर भी सीबीआई की टीम सुबह ही पहुंच गयी थी. ताला खुलवाकर वहां से तमाम कागजात को कब्जे में लिया गया. चर्चा है कि यहां से तमाम आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है. इसमें शक्तिवर्धक दवाएं, अश्लील सीडी, कंडोम व अन्य चीजें शामिल हैं. कमरे का हाल किसी होटल जैसा था. यहां बेड लगे थे, सोफे लगे थे.
हालात देखकर लग रहा था कि यह कमरा किसी ऐशगाह से कम नहीं था. एसी से लेकर हर जरूरी सामान कमरे में था. चर्चा यह भी है कि यहां से काफी ऐसे कागजात मिले हैं, जिससे केस को सुलझाने में मदद मिल सकती है. दर्जनों ऐसे नंबर भी मिले हैं, जिससे बड़ी कामयाबी मिलने की उम्मीद जगी है. फिलहाल सीबीआई के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे.
बेगूसराय में मंत्री के आवास पर पहुंची टीम
चेरियाबरियारपुर. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर सीबीआई की टीम शुक्रवार को बिहार सरकार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के चेरियाबरियारपुर प्रखंड के श्रीपुर गांव के अर्जुन टोल स्थित आवास पर पहुंची. छह घंटे से अधिक समय तक चली छापेमारी में टीम के सदस्यों को पूर्व मंत्री के आवासीय परिसर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, फोटो एलबम सहित अन्य कागजात बरामद हुये. इससे पहले टीम के पहुंचते ही अंदर जाने की इजाजत किसी को नहीं दी गयी थी. 16 सदस्यीय टीम के अलावा कोई भी बाहरी लोगों को तब तक अंदर नहीं जाने दिया गया जब तक जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं कर ली गयी.
जांच के दौरान परिसर में रह रहे सुरक्षा गार्ड व अन्य दो लोगों से भी टीम के सदस्यों ने जानकारी ली . एक-एक कमरे की जांच : जैसे ही सुबह सात बज कर 20 मिनट पर सीबीआई की 16 सदस्यीय टीम पूर्व मंत्री के आवासीय परिसर के पास पहुंची तो आस-पास के लोगों को कुछ भी समझ में नहीं आया. टीम के सदस्य पूर्व मंत्री के घर के अंदर प्रवेश कर पूर्व से तैनात सुरक्षा गार्ड से पूछताछ करते हुए बारी-बारी से एक-एक कमरे की जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें