11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रजेश के अखबार के कार्यालय में कंडोम भी मिला

बेगूसराय में मंत्री के आवास पर पहुंची टीम चेरियाबरियारपुर : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर सीबीआई की टीम शुक्रवार को बिहार सरकार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के चेरियाबरियारपुर प्रखंड के श्रीपुर गांव के अर्जुन टोल स्थित आवास पर पहुंची. छह घंटे से अधिक समय तक चली छापेमारी में टीम के सदस्यों […]

बेगूसराय में मंत्री के आवास पर पहुंची टीम

चेरियाबरियारपुर : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर सीबीआई की टीम शुक्रवार को बिहार सरकार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के चेरियाबरियारपुर प्रखंड के श्रीपुर गांव के अर्जुन टोल स्थित आवास पर पहुंची. छह घंटे से अधिक समय तक चली छापेमारी में टीम के सदस्यों को पूर्व मंत्री के आवासीय परिसर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, फोटो एलबम सहित अन्य कागजात बरामद हुये. इससे पहले टीम के पहुंचते ही अंदर जाने की इजाजत किसी को नहीं दी गयी थी. 16 सदस्यीय टीम के अलावा कोई भी बाहरी लोगों को तब तक अंदर नहीं जाने दिया गया जब तक जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं कर ली गयी. जांच के दौरान परिसर में रह रहे सुरक्षा गार्ड व अन्य दो लोगों से भी टीम के सदस्यों ने जानकारी ली .
एक-एक कमरे की जांच : जैसे ही सुबह सात बज कर 20 मिनट पर सीबीआई की 16 सदस्यीय टीम पूर्व मंत्री के आवासीय परिसर के पास पहुंची तो आस-पास के लोगों को कुछ भी समझ में नहीं आया. टीम के सदस्य पूर्व मंत्री के घर के अंदर प्रवेश कर पूर्व से तैनात सुरक्षा गार्ड से पूछताछ करते हुए बारी-बारी से एक-एक कमरे की जांच की.
पत्रकार रीतेश की पत्नी व परिजनों से आठ घंटे में 60 सवाल पूछे
मुजफ्फरपुर में सिकंदरपुर स्थित अनुपम कॉलोनी में शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने बालिक गृह मामले में पत्रकार रीतेश अनुपम के घर आठ घंटे तक रेड की. इस दौरान रीतेश अनुपम दिल्ली कुछ काम से गये हुए थे. इधर कॉलेज जाने के लिए घर से निकल रही उनकी पत्नी को दरवाजे पर ही सीबीआई ने रोक लिया. उन्हें घर के अंदर ले जाकर पूछताछ की. रितेश अनुपम की पत्नी ब्रजेश ठाकुर की बहन हैं. घर के मेन गेट का दरवाजा बंद कर दिया गया. गेट पर दो पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था. सीबीआई के पहुुंचने की सूचना पर आस-पास के लोग उनके घर के बाहर जूट गये. पुलिस ने बाहर खड़े लोगों को वहां से हटाया.घर के कोने- कोने की पड़ताल की. आलमीरा, ड्रॉल, समेत अन्य जगह रखी गयी फाइलों को खंगाला. कंम्प्यूटर व लैपटैप को भी खंगाला. विभिन्न बैंक के पासबुक व अन्य कागजात की भी पड़ताल की. सीबीआई ने घर के सभी कमरों में जाकर जांच की. रेड के बाद सीबीआई ने घर में रखा पुराना सीपीयू,
शादी का वीडियो कैसेट, कुछ फाइल अपने साथ ले गयी. रेड के दौरान सीबीआई की टीम ने आठ घंटा के अंदर रीतेश अनुपम की पत्नी व परिजनों से करीब 60 से अधिक सवाल पूछे. हालांकि, कुछ सवाल पर सीबीआई व रीतेश अनुपम की पत्नी के बीच हल्की बहस भी हुई. ब्रजेश ठाकुर से पूर्व व वर्तमान में रहे संबंध को लेकर भी पूछताछ की. रेड के बाद बाहर निकली सीबीआई की टीम पत्रकारों के सवाल को टाल गयी. बिना कुछ प्रतिक्रिया दिये चली गयी.
होटल से मंगाकर घर में ही किया नाश्ता: सीबीआई की टीम शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे रीतेश अनुपम के घर पर पहुंची. रेड के दौरान सीबीआई ने दोपहर करीब 12-30 बजे अपने गाड़ी के चालक को भेजकर होटल से नाश्ता मंगवाया. सीबीआई की टीम ने वहीं नाश्ता भी किया. नाश्ता मंगाने से पूर्व सीबीआई ने रीतेश अनुपम की पत्नी व अन्य परिजनों से भी नाश्ता या खाना खाने को लेकर राय जानी. लेकिन, सभी ने मना कर दिया. जाने के समय सीबीआई की टीम ने परिजनों को पत्रकारों से बात नहीं करने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें