Advertisement
मुजफ्फरपुर बालिका गृह पहुंची सीबीआई, 200 फाइलें जब्त, ब्रजेश के पुत्र से हुई पूछताछ
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार से विधिवत अपनी कार्रवाई शुरू की. सीबीआई की टीम सुबह करीब नौ बजे बालिका गृह पहुंची. डीआईजी अभय सिंह के नेतृत्व में बीस सदस्यीय टीम ने 12 घंटे तक बालिका गृह के एक-एक फाइलों को खंगाला. लगभग दो सौ फाइलों को जब्त कर […]
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार से विधिवत अपनी कार्रवाई शुरू की. सीबीआई की टीम सुबह करीब नौ बजे बालिका गृह पहुंची.
डीआईजी अभय सिंह के नेतृत्व में बीस सदस्यीय टीम ने 12 घंटे तक बालिका गृह के एक-एक फाइलों को खंगाला. लगभग दो सौ फाइलों को जब्त कर उसका सारा डाटा कंप्यूटर में लोड किया गया. दिल्ली से पहुंची सेंट्रल फॉरेसिंक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) की टीम ने भी अलग से बालिका गृह की जांच की. इसके पहले मजिस्ट्रेट शीला रानी गुप्ता की तैनाती में सील कमरों का ताला तोड़ा गया.
इसके सीएफएसएल की टीम बालिका गृह के एक-एक कमरों में जाकर नमूना एकत्रित किया. बालिका गृह में यौन शोषण का मामला उजागर होने के बाद पिछले माह इसे खाली कराया गया था और सभी कमरों को सील कर दिया गया था. सीबीआई टीम के पहुंचने के पहले ही बालिका गृह परिसर को एसएसबी ने अपने घेरे में ले लिया था. अंदर जाने की इजाजत बाहरी किसी व्यक्ति को नहीं थी. सुबह से ही एसएसबी व एसटीएफ के जवानों को तैनात किया गया था.
सीएफएसएल की टीम ने कमरे से एकत्रित किये नमूने
ब्रजेश के पुत्र से पूछताछ
सीबीआई के अधिकारियों ने जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर के पुत्र राहुल आनंद को मौके पर बुलाया. उससे काफी देर तक पूछताछ की गयी. उससे बालिका गृह से लेकर अखबार के बारे में भी सवाल किये गये. उसके बाद ब्रजेश के पुत्र को सीबीआई अपने साथ ले गयी.
परिसर की हुई मापी
सीएफएसएल की टीम भी शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंची. उसने बालिका गृह परिसर की मापी भी की. जिस जगह पर पूर्व में खुदाई की गयी थी, वहां की मिट्टी के नमूने एकत्रित करने के लिए नगर निगम से बॉबकट मशीन को बुलाया गया था. लेकिन शाम हो जाने के कारण खुदाई नहीं हो पायी. माना जा रहा है कि एक-दो दिनों के भीतर यहां खुदाई शुरू होगी. मालूम हो कि एक लड़की ने आरोप लगाया था कि संदेहास्पद स्थिति में एक किशोरी की मौत के बाद उसे परिसर में ही दफन कर दिया गया था.
सिविल सर्जन को बुला दवाओं की ली जानकारी
सीबीआई की टीम ने बालिका गृह परिसर से जब्त दवाओं के सैंपल को देखा. महिला थानेदार ज्योति कुमारी से भी इस मामले में जानकारी ली. देर शाम सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र भगत व डॉ सीके दास को भी मौके पर बुलाया गया. उनसे दवाओं के बारे में पूरी जानकारी ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement