मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों को अब गर्मी में परेशानी नहीं होगा. अब मरीजों को आरामदायक सेवा उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल के सभी वार्ड को वातानूकुलित किया जायेगा. इसमें ओटी, इमरजेंसी, सर्जिकल वार्ड, महिला वार्ड, प्रसव वार्ड आदि को पूरी तरह से वातानुकूलित किया जायेगा.
ओपीडी को भी अपग्रेड किया जायेगा. इसके लिए एमएसआइसीएल (बिहार मेडिकल सर्विसेज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड) ने दिल्ली की एक कंसल्टेंट कंपनी को डिजाइन बनाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मास एन वोएड नामक कंसल्टेंट कंपनी की तीन सदस्यीय आर्किटेक्ट इंजीनियरों की टीम ने सदर अस्पताल का मुआयना कर इसकी कवायद शुरू कर दी है.

