जख्मी छात्रा ने बताया कि वह पीजी सोशल साइंस में बीआरएबीयू में पढ़ती है. खबड़ा बांसवारी टाेला में वह रहती है. धीरज उसका दूर का रिश्तेदार है. दो साल से उनदोनों के बीच प्रेम संबंध था. दोनों के परिजन शादी को भी तैयार थे.
लेकिन कुछ दिन पूर्व उसने छात्रा का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिस पर परिजनों ने शादी तोड़ दी. छात्रा ने धीरज से बातचीत करना बंद कर दिया. उसे शक हुआ कि वह किसी और से प्रेम करने लगी है. शाम सात बजे के आसपास वह खाना बना रही थी, इसी बीच पीछे से उसके गर्दन व हाथ पर चाकू से हमला कर दिया. उसके शोर मचाने पर लोगों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. उसकी जम कर पिटाई कर दी. देर रात सदर अस्पताल में धीरज का इलाज किया गया है. शनिवार को उसे जेल भेजा जायेगा.