ePaper

150 मीटर दूर थाना, फिर भी लूट! कैशियर से 3.11 लाख छीनकर अपराधी फरार, CCTV में कैद हुई घटना 

8 Dec, 2025 8:47 pm
विज्ञापन
Muzaffarpur Crime News

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर के मोतीझील पांडेय गली में पेट्रोल पंप कैशियर मणिकांत श्रीवास्तव से बैंक गेट पर तीन बाइक सवार अपराधियों ने 3.11 लाख रुपये लूट लिए. पिस्टल के बट से मारकर उन्हें घायल किया. घटना सीसीटीवी में कैद हुई और पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

विज्ञापन

Muzaffarpur Crime News: नगर थाने के 150 की दूरी पर मोतीझील पांडेय गली में बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. सोमवार की दाेपहर 12.19 बजे LK बोस पेट्रोल पंप के कैशियर मणिकांत श्रीवास्तव उर्फ मदन जी से बैंक के गेट पर अपराधियों 3.11 लाख रुपये छीन लिए. उन्हें पिस्टल के बट से मार कर जख्मी कर दिया. सूचना मिलते डायल 112 की टीम सहित सिटी एसपी पहुंचे. सीसीटीवी भी पुलिस को मिला है, जिसमें तीन अपराधी सफेद रंग के अपाची बाइक पर सवार दिखे रह हैं.

क्या है पूरा मामला ? 

मणिकांत श्रीवास्तव उर्फ मदन जी 56 साल से LK बोस पेट्रोप पंप पर काम करते हैं. वह रोजाना पंप से पेट्रोल-डीजल बिक्री की रकम पांडेय गली के पीएनबी में जमा करने जाते हैं. सोमवार को भी वह साइकिल से एक बैग में 3.11 लाख की राशि डाल कर पंप से चले. उन्होंने बैग को साइकिल के हैडिंल में लटका रखा था. 

12.19 बजे के करीब वह जैसे ही बैंक के गेट पर पहुंचे, तभी पीछे से सफेद की रंग अपाचे पर सवार तीन अपराधी आ गये. दो अपराधी बाइक से उतरे. एक ने पिस्टल से उनके बायें हाथ पर प्रहार कर दिया. लगातार पिस्टल के बट से मार कर रुपये से भरा बैग छीन लिया. इस दौरान दूसरा अपराधी पिस्टल तान कर सड़क से गुजरने वालों को डरा रहा था. वही तीसरा बाइक स्टार्ट कर खड़ा था. बैग छीनते ही तीनों उसी गली से होकर लोहिया कॉलेज की ओर फरार हो गये.

पंप से कर रहे थे पीछा, दो ने पहना था हेलमेट

पुलिस की छानबीन में पता चला कि स्टेशन राेड पेट्रोल पंप से तीनों अपराधी मणिकांत श्रीवास्तव का पीछा कर रहे थे. दो अपराधियों ने हेलमेट पहन रखा था. जबकि तीसरे का मुंह खुला था. रुपये छीनने के बाद अपराधी लोहिया कॉलेज की ओर गये या वापस उसी गली से मोतीझील हमदर्द गली की ओर भागे, इसका सुराग पुलिस जुटा रही है.

Also read: पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग, पांच लोग घायल

पुलिस ने क्या कहा ? 

मुजफ्फरपुर सिटी एसपी किरण कुमार ने कहा कि पंप के कैशियर से 3.11 लाख राशि की छिनतई हुई है. सीसीटीवी से सुराग मिला है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें