Gas Burner Cleaning Tips: जब बात गैस स्टोव की साफ-सफाई की होती है तो यह अपने आप में एक मुश्किल टास्क होता है. इसे पूरी तरह से साफ कर पाना काफी कठिन होता है क्योंकि इसमें जो गंदगी जमती है वह एक दिन या फिर हफ्तेभर की नहीं होती है. इसमें जो गंदगी होती है वह लगातार इस्तेमाल होने की वजह से हर दिन बढ़ती ही जाती है. गैस स्टोव को तो आप फिर भी किसी तरह से साफ कर लेते हैं और उसे चमका देते हैं लेकिन जब बात आती है इसके बर्नर की सफाई की तो इसके कालेपन से छुटकारा पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ जाता है. जब भी आप इसे साफ करने बैठते हैं तो इसमें घंटों का समय लग जाता है लेकिन यह नयी जैसी नहीं लगती है या फिर इसका कालापन पूरी तरह से हटता ही नहीं है. अगर आपकी भी यह समस्या रहती है तो आज की यह आर्टिकल खास आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे सस्ते और कारगर घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप मिनटों में काले से काले पड़े गैस बर्नर को नए जैसा बना सकते हैं. चलिए इन नुस्खों के बारे में जानते हैं विस्तार से.
गर्म पानी में मिलाएं लिक्विड डिशवाश
अगर दाग ज्यादा गहरे नहीं है तो आपको इस नुस्खे को जरूर अपनाना चाहिए. जब आप इस नुस्खे को आजमाते हैं तो गैस बर्नर कुछ ही मिनटों में नए जैसा चमकने लगता है. इस नुस्खे को आजमाने के लिए आपको एक बर्तन में सबसे पहले पानी गर्म करना है और फिर उसमें लिक्विड डिशवाश को अच्छे से मिक्स कर देना है. इसके बाद एक स्पंज ले लें और गैस बर्नर को अच्छे से रगड़ें. कुछ ही देर रगड़ने के बाद आप देखते हैं कि इसपर लगे दाग और निशान हल्के होते दिखने लगते हैं.
वाइट विनेगर का करें इस्तेमाल
गैस बर्नर में लगे जिद्दी दागों और निशानों से छुटकारा पाने का सबसे कारगर तरीका है वाइट विनेगर का इस्तेमाल. इस क्लीनिंग एजेंट को तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले एक स्प्रे बोतल ले लेना है और इसमें पानी और वाइट विनेगर को बराबर क्वांटिटी में मिक्स कर लेना है. अब आपको इस स्प्रे को काले और गंदे पड़े गैस बर्नर पर अच्छे से स्प्रे करना है ताकि एक भी पॉइंट छूटे ना. करीबन आधे घंटों के लिए गैस बर्नर को छोड़ दें और अंत में स्क्रब ब्रश की मदद से इसे रगड़कर साफ कर लें. रगड़ने के बाद जब आप इसे धोएंगे तो आपके हाथों में होगा एक बिलकुल ही नए जैसा गैस बर्नर.
ईनो में मिलाएं नींबू का रस
काले और गंदे पड़े गैस बर्नर को आसानी से साफ करने का एक तरीका है ईनो और नींबू के रस का इस्तेमाल. इस नुस्खे को ट्राई करने के लिए आपको सबसे पहले गैस बर्नर को निकाल लेना है और उसे थोड़े से गर्म पानी में डुबो देना है. अब इस पानी में आधे नींबू का रस डालना है और साथ ही एक पैकेट ईनो खोलकर इस पानी में डाल देना है. आपको इस गैस बर्नर को करीबन घंटेभर के लिए इस सोल्यूशन में डालकर छोड़ देना है. लास्ट में आपको एक ब्रश की मदद से इसे रगड़कर इसे अच्छे से साफ कर लेना है.

