जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के मुख्य कोच स्टीवन डायस भोजपुर फिल्म मुर्गा ट्रॉफी में एक मुख्य किरदार में नजर आयेंगे. निराहुआ स्टारर इस फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर के अलावा झारखंड के कई हिस्से में की जा रही है. पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर स्टीवन डायस इस फिल्म में भी एक बड़े फुटबॉल स्टार की भूमिका निभाते नजर आयेंगे. भारत के लिए 51 मैच खेल चुके स्टीवन डायस से संबंधित सीन को टीएफए व जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फिल्माया गया. सूत्रों के मुताबिक जिस किरदार को इस फिल्म में स्टीवन डायस ने निभाया है. पहले यह किरदार भारतीय टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भुटिया को निभाना था. लेकिन, वह किसी कारण से शहर नहीं आ सके. उनकी जगह यह किरदार स्टीवन डायस को मिला. वहीं, इस फिल्म में टाटा फुटबॉल एकेडमी अंडर-13 टीम के खिलाड़ी पीयूष महतो निभा रहे हैं. फिल्म का अधिकांश हिस्से में पीयूष महतो हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

