11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Golden Globe Awards 2026: गोल्डन ग्लोब 2026 के नॉमिनेशन आए सामने, देखें किन फिल्मों और सितारों ने बनाई जगह

Golden Globe Awards 2026 की नॉमिनेशन लिस्ट जारी- फिल्मों और वेब-सीरीज में बड़ी-बड़ी फिल्में और सितारे दावेदार बने हैं. जानिए किन फिल्मों, निर्देशकों और कलाकारों को मिली जगह, और 11 जनवरी 2026 को किसकी किस्मत चमकेगी.

Golden Globe Awards 2026: अगले साल की शुरुआत फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में से एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स से होने वाली है. 11 जनवरी 2026 को इस भव्य आयोजन का आयोजन किया जाएगा और लगातार दूसरे वर्ष कॉमेडियन निक्की ग्लेसर इसकी मेजबानी करती नजर आएंगी. 8 दिसंबर को आगामी संस्करण की नॉमिनेशन लिस्ट जारी की गई, जिसमें फिल्मों और सीरीज की कई चर्चित श्रेणियों में दावेदारी देखने को मिली.

फिल्म कैटेगरी में कड़ा मुकाबला

इस साल बेस्ट मोशन पिक्चर–ड्रामा में फ्रैंकनस्टाइन, हैमनेट, इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट, द सीक्रेट एजेंट, सेंटिमेंटल वैल्यू और सिनर्स जैसी फिल्मों ने अपनी जगह बनाई है. वहीं म्यूजिकल/कॉमेडी कैटेगरी में ब्लू मून, बुगोनिया, मार्टी सुप्रीम, नो अदर चॉइस, नोवेल वेग और वन बैटल आफ्टर अनदर को नॉमिनेशन मिला है.

निर्देशक और कलाकारों की दमदार मौजूदगी

बेस्ट डायरेक्टर की रेस में इस बार कई नामी फिल्मकार शामिल हैं- वन बैटल आफ्टर अनदर के लिए पॉल थॉमस एंडरसन, सिनर्स के लिए रयान कूगलर, फ्रैंकनस्टाइन के लिए गुइलेर्मो डेल टोरो, इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट के लिए जाफर पनाही, सेंटिमेंटल वैल्यू के लिए जोआचिम ट्रायर और हैमनेट के लिए क्लो झाओ.

म्यूजिकल/कॉमेडी कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए रोज बर्न (इफ I हैड लेग्स…), सिंथिया एरिवो, केट हडसन, चेस इनफिनिटी, अमांडा सेफ्राइड और एमा स्टोन का नाम शामिल हुआ है. इसी कैटेगरी में बेस्ट एक्टर के तौर पर टिमोथी चालमेट, जॉर्ज क्लूनी, लियोनार्डो डिकैप्रियो, इथन हॉक, ली ब्युंग-हुन और जेसी प्लेमन्स दावेदारी में हैं.

सपोर्टिंग रोल्स में भी दिग्गजों की दावेदारी

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की श्रेणी में एमिली ब्लंट, एली फैनिंग, एरियाना ग्रांडे, इंगा इब्सडॉटर लिलियास, एमी मैडिगन और टेयाना टेलर शामिल हैं. वहीं सपोर्टिंग एक्टर श्रेणी में बेनिशियो डेल टोरो, जैकब एलोर्डी, पॉल मेस्कल, शॉन पेन, एडम सैंडलर और स्टेलन स्कार्सगार्ड को जगह मिली है.

सीरीज कैटेगरी भी भरपूर रोचक

सीरीज की दुनिया में एडोलसेंस, ऑल हर फॉल्ट, द बीस्ट इन मी, ब्लैक मिरर, द डिप्लोमैट, सेवरेंस, स्लो हॉर्सेस, द व्हाइट लोटस, द बेयर और ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग जैसी लोकप्रिय सीरीज नॉमिनेशन में शामिल हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि 2026 में गोल्डन ग्लोब की चमक किन नामों पर ठहरती है.

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel