Gaurav Khanna Wife: सीरियल अनुपमा फेम गौरव खन्ना के चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है. गौरव ने सलमान खान का शो बिग बॉस 19 का खिताब अपने नाम कर लिया है और उन्हें 50 लाख रुपये मिला है. वैसे तो सीरियल में गौरव यानी अनुज की जोड़ी अनुपमा के साथ काफी जमती थी. फैंस को तो उनकी ऑन स्क्रीन पत्नी का नाम पता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पत्नी का नाम आकांक्षा चामोला है. आकांक्षा काफी ग्लैमरस और खूबसूरत है. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.
कौन हैं गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमोला ?
आकांक्षा चमोला भी एक टीवी एक्ट्रेस है और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शो स्वरागिनी से की. साल 2017-2018 तक एक्ट्रेस ने सीरियल भूतू में लीड रोल निभाया था. साल 2022 में आकांक्षा ने कैन यू सी मी शो में एक्टिंग किया था. उनकी उम्र 41 साल है और वह मुंबई की रहने वाली है. आकांक्षा काफी ग्लैमरस है और बेहद खूबसूरत भी है. इंस्टाग्राम पर उनके 356K फॉलोअर्स है और वह इसपर काफी एक्टिव भी रहती है. इंस्टा पर उनकी बेहद हसीन फोटोज मौजूद है.
साल 2016 में गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की हुई शादी
गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी बहुत क्यूट है. गौरव ने बताया था कि एक ऑडिशन के दौरान दोनों पहली बार मिले थे. उस वक्त गौरव को एक्ट्रेस के तुरंत प्यार हो गया था. हालांकि आकांक्षा को इस बात की जानकारी नहीं थी. गौरव ने उनसे बात करने के लिए बताया कि वह एक न्यूकमर है और उनकी रोल पाने में मदद मांगी थी. जिसके बाद दोनों की बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ. साल 2016 में कपल ने बड़े ही धूमधाम से शादी की.
आकांक्षा चमोला है बेहद ग्लैमरस
आकांक्षा चमोला बेहद स्टाइलिश और गॉर्जियस है. वह अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती. एक्ट्रेस हर आउटफिट में कमाल लगती है और वह उसे बहुत अच्छे से कैरी भी करती है. एक्ट्रेस हर आउटफिट को बेहद कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती है. गौरव खन्ना की वाइफ टीवी की सबसे फैशनेबल स्टार्स में से एक है.

