मुजफ्फरपुर : बिहार पुलिस के स्पेशल टॉस्क फोर्स ने छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा के खेप को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि कुल 900 किलो गांजा है, जिसकी कीमत एक करोड़ के आस-पास है.एसटीएफ ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आईजी आपरेशन कुंदन कृष्णन के निर्देश पर बिहार में गांजा सिंडीकेट के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए गांजा की बड़ी खेप को जब्त किया है. जब्त गांजा ट्रक संख्या WB-F0592 से त्रिपुरा से लाया जा रहा था. जिसका वैशाली में डिलिवरी देना था. लेकिन एसटीएफ की टीम ने इसे जब्त कर लिया.
इस दौरान एसटीएफ ने दो गांजा तस्करों पश्चिम बंगाल, 24 परगना के शंभु मंडल और त्रिपुरा अगरतल्ला के जितेंन्द्र वर्मा को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की माने तो गांजा का मुख्य सप्लायर अगरतल्ला के हरिपुर निवासी राहुल दा है जिसकी एसटीएफ को तलाश है. गौरतलब है कि 14 सितंबर को भी एसटीएफ ने पटना जिले के मोकामा में 400 किलो गांजा के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया था. एसटीएफ की माने तो सूबे में शराबबंदी लागू होने के बाद काफी संख्या में लोग गांजा की तस्करी में शामिल हो गये हैं . गांजा सिंडिकेट के खिलाफ एसटीएफ की कार्रवाई जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें-
9.5 क्विंटल गांजा जब्त, आठ धराये