15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंस्टाग्राम से प्रेम जाल में फंसा कर दो साल तक बनाया शारीरिक संबंध

Trapped in love through Instagram and had physical

संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा एक किशोरी को इंस्टाग्राम के जरिए प्रेम जाल में फंसाकर दो साल तक कथित तौर पर शारीरिक संबंध बनाने और अब शादी से इनकार करने का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक किशोरी के ही गांव का रहने वाला है और दोनों साथ में पढ़ाई करते थे. युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए किशोरी से दोस्ती की और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. किशोरी ने बताया कि युवक कोचिंग के बहाने उसे बहला-फुसलाकर अकशर होटल ले जाता था. उसने शादी का झांसा देकर पिछले दो साल से लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब हाल ही में किशोरी ने युवक से शादी करने की बात कही, तो उसने साफ इनकार कर दिया. युवक के इनकार के बाद किशोरी गहरे मानसिक तनाव में आ गई. परिजनों ने युवक पर दबाव बनाने और गांव में पंचायत बुलाकर मामले को सुलझाने की कोशिश भी की, लेकिन युवक अपनी बात पर अड़ा रहा और शादी के लिए राजी नहीं हुआ. आखिरकार, न्याय की उम्मीद में पीड़िता के पिता ने सदर थाने में पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है और पीड़ित परिवार को उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel