मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दूल्हे ने वरमाला कीरश्मपूरी हाेने केठीकबाद दुल्हन का रंग काला बताकर शादी करने से इनकार कर दिया. जिसकेबाद लड़की वालों ने यूपी से आये दूल्हे और बाराती को ही बंधक बना लिया.बादमें शिकायत पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को मनाने में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक लड़के के मामा ने इस शादी के लिए रिश्ता तय करायाथा.जिसकेबाद व्हाट्सऐप के जरिये लड़की भी सेलेक्ट हो गयी.फिर मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के एक निजी होटल में सोमवार की रात दोनों की शादी होने वाली थी. यूपी के गाजीपुर से आयी बारात का दुल्हन पक्ष के लोगों ने जमकर स्वागत भी किया. नाच-गाने के बाद वरमाला की रस्म भी पूरी हुयी, लेकिन इसी बीच दूल्हेने लड़की के काली होने और अधिक उम्र का हवाला देकर शादी से इनकार करने लगा.वहीं दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे पक्ष के लोगों को मनाने की कोशिश में जुटे रहें.
दूल्हे के शादी से इनकार करनेबातपरटिकेरहने को लेकर गाजीपुर से आयी बारात में शामिल होने आये लोगों को लड़की पक्ष होटल से बाहर नहीं जाने दे रहे थे. जिसके बाद बंधक बनाने की सूचना दुल्हा पक्ष के लोगोंद्वारा पुलिस को दिया गया. जिसके बाद दुल्हन पक्ष के भारी दबाव के बीच पुलिस मामले को सुलह कराने में जुटी है. वहीं, दुल्हन पक्ष के लोग दहेज में 10 लाख रुपये और एक चार पहिया वाहन मांगने का आरोप लगा रहे हैं.
बिहार : कटिहार में बेटी की खातिर समधी को पीट कर मार डाला