12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरात में मनचाहा गाना नहीं बजाया तो मार दी गोली

जमहरुआ पंचायत के मुरौल गांव की घटना मनियारी : जमहरुआ पंचायत की मुरौल गांव में रविवार की देर बरात में ठीक से बाजा नहीं बजाने पर दूल्हे के भाई ने बैंड पार्टी के एक सदस्य को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए बैरिया के मां जानकी अस्पताल में भरती कराया गया […]

जमहरुआ पंचायत के मुरौल गांव की घटना

मनियारी : जमहरुआ पंचायत की मुरौल गांव में रविवार की देर बरात में ठीक से बाजा नहीं बजाने पर दूल्हे के भाई ने बैंड पार्टी के एक सदस्य को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए बैरिया के मां जानकी अस्पताल में भरती कराया गया है. जख्मी की पहचान वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के नाग बेरई गांव निवासी गेना राम (50)के रूप में हुई है. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है.

मनियारी थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने बताया कि इस मामले में दूल्हे के भाई व चचेरे भाई पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि किशुन देव भगत की बेटी की शादी वैशाली जिले के सराय पटेढी गांव में तय हुई थी. रविवार को बरात आयी थी. दरवाजा लगाने के दौरान लड़के के भाई ने बैंड पार्टी से पसंदीदा गाना बजाने को कहा. इसी बात पर विवाद होने लगा. उसने कहा कि ज्यादा पैसे लेकर घटिया उपकरण के साथ आये हो. विवाद बढ़ने पर दूल्हे के चचेरे भाई ने लड़के के भाई को गोली मारने को बोला. उसने भी पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी.

गाोली गेना राम के पेट में जा लगी. फायरिंग होते हुए मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उसे बैरिया के अस्पताल में भरती कराया गया. इधर, फायरिंग के बाद बिना बैंड बाजा के ही दरवाजा लगाया गया. सूचना मिलते ही मनियारी पुलिस भी पहुंच गयी.लेकिन, ग्रामीणों ने मामले को दबा दिया. अहियापुर पुलिस की सूचना के बाद मनियारी पुलिस ने फर्द बयान दर्ज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें