मुजफ्फरपुर.
ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में 10 किशाेर एचआइवी से संक्रमित हाे गये हैं. एक ही थानाक्षेत्र में 10 के संक्रमित हाे जाने से हड़कंप है. हालांकि इन किशाेराें की जांच के बाद इलाज शुरू कर दिया गया है. बताया जाता है कि इनके अलावा जिले में कई ऐसे स्थान हैं, जहां बड़ी संख्या में एचआइवी से लाेग संक्रमित हाेने की आशंका जता रहे हैं. इधर, एचआइवी से बचाव के लिए सभी सरकारी अस्पतालाें में इलाज की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध है. एचआइवी के लगातार बढ़ रहे मामले से चिंतित सरकार बचाव के लिए कई स्तराें पर काम शुरू कर दी है. अब सूबे के प्रत्येक जिले में 7 हाॅट स्पाॅट काे चिह्नित किया जायेगा. इन हाॅट स्पाॅट वाले स्थानाें पर इंटीग्रेटेड कैंप लगाकर जांच व इलाज किया जायेगा. इसकाे लेकर राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियाेजना निदेशक प्रतिमा रानी ने सिविल सर्जन काे पत्र लिखा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है