9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में ढलाई वाली सड़क पर बने सीवरेज के अंदर छिपायी थी शराब,उत्पाद विभाग ने फिल्मी अंदाज में किया बरामद

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर स्थित एक बस्ती में उत्पाद विभाग की टीम ने यहां पर छापेमारी कर स्मार्ट सिटी को लेकर सड़क के अंदर बने सीवरेज से चार बोरी में भरकर शराब बरामद की है. जब्त शराब करीब 80 लीटर है और यह अलग-अलग ब्रांड की है.

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर स्थित एक बस्ती में उत्पाद विभाग की टीम ने यहां पर छापेमारी कर स्मार्ट सिटी को लेकर सड़क के अंदर बने सीवरेज से चार बोरी में भरकर शराब बरामद की है. जब्त शराब करीब 80 लीटर है और यह अलग-अलग ब्रांड की है. उत्पाद निरीक्षक कुमार अभिनव ने बताया एक्साइज इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गयी. इस मामले में जांच करने पर स्थानीय राजा नाम के युवक की संलिप्तता सामने आयी है. उसके खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है.

उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली थी कि दादर इलाके में स्मार्ट सिटी को लेकर सड़क के बीचोंबीच बने सीवरेज में शराब का स्टॉक किया गया है. सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अभिनव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची. वहां पर ढलाई वाली सड़क है, जो बस्ती के अंदर जाती है. रोड के बीचोंबीच गोल आकार का स्लैब रखा हुआ दिखा. इसे देखकर टीम को संदेह हुआ, तो स्लैब हटाया गया. अंदर से चार बोरा में रखी शराब बरामद की गयी.

Also Read: दिल्ली के होटल में बुला सामुहिक दुष्कर्म करते थे IAS और विधायक, जानें महिला अधिवक्ता के साथ हुए जुर्म की कहानी

महंगे ब्रांड की थी शराब

उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि शराब महंगे ब्रांड की थी. इसमें ब्लेंडर्स प्राइड, रॉयल स्टैग समेत अन्य ब्रांड थे. इसे जब्त कर लिया गया. उन्होंने कहा कि घटनास्थल को देख कर प्रतीत हो रहा था कि रोड बनने के बाद उसमें गड्ढा किया गया था. गड्ढे के अंदर छह फुट का गोल आकार का सीमेंट का ढाला हुआ रिंग मिला. इससे पानी का रिसाव होने से बचाने के लिए डाला गया था. आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी, लेकिन, किसी ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी. आगे इस मामले में कार्रवाई जारी रहने की बात कही है.

https://www.youtube.com/watch?v=Cq-AZmrJPH0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें