तारापुर. गुरुवार की शाम एक अपराधी ने तारापुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव निवासी पटुकी यादव की 42 वर्षीय पत्नी बेबी देवी को गोली मारकर घायल कर दिया था. गोली लगने के बाद महिला जिंदगी-मौत से जंग लड़ रही थी. तीन दिन बाद रविवार को उसने पटना के अस्पताल में दम तोड़ दिया. मालूम हो कि गुरुवार को बेबी देवी को एक अपराधी ने नवटोलिया स्थित उसके घर में घुस कर गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां चिकित्सक ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया था. वहां भी उसका समुचित उपचार नहीं होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. रविवार को उसने पटना के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. गोली मारने वाला अपराधी भी नवटोलिया गांव का ही रहने वाला अभिनंदन कुमार है जो पुलिस गिरफ्त से अब भी फरार चल रहा है. इधर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने महिला के मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि शीघ्र अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है