हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर बुधवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत एक ई-रिक्शा पर सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं मालवाहक वाहन के चालक घटनास्थल से फरार हो गया.
ई-रिक्शा व मालवाहक वाहन की टक्कर में युवक जख्मी
बताया जाता है कि टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के धौरी गांव निवासी बमबम मांझी खड़गपुर से टेटियाबंबर अपना घर जा रहा था. तभी हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग में सितुहार गांव के समीप ई-रिक्शा व मालवाहक वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिससे ई-रिक्शा पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया. वहीं मालवाहक वाहन का चालक मौके से फरार हो गया.
ब्रेकर की ठोकर से बाइक के पीछे बैठी महिला घायल
जानकारी के अनुसार मुंगेर शहर के माधोपुर निवासी 68 वर्षीय प्रभा देवी बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होने बढ़ौना गांव जा रही थी. तभी बढ़ौना गांव के समीप बने ब्रेकर से बाइक में ठोकर लग गई और बाइक असंतुलित हो गई. जिससे बाइक के पीछे बैठी प्रभा देवी गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने महिला का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मुंगेर रेफर कर दिया. चिकित्सक डॉ इकबाल ने बताया कि महिला के सर में गंभीर चोटें लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है