जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना मुंगेर सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को समाहरणालय से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर जिलाधिकारी निखिल धनराज ने रवाना किया. जबकि वहां परिवहन विभाग की ओर से लगाये गये सेल्फी प्वाइंट पर जिलाधिकारी ने खुद खड़े होकर फोटो खिंचवा कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी है. यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है. उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से अपील किया कि वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन सीट बेल्ट के उपयोग करे. उन्होंने वाहन चालकों से निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने की अपील करते हुए कहा कि इससे न सिर्फ खुद की जान व विकलांगता से आप बचा सकते है, बल्कि दूसरों की जान और उनको विकलांग होने से बचा सकते है. इस लिए सतर्क रहे और यातायात नियमों के तहत ही वाहनों का परिचालन करें. डीटीओ सुरेंद्र कुमार अलवेला ने बताया कि यह रथ प्रखंड व पंचायत स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लायी जा सके. मौके पर एडीएम मनोज कुमार, डीडीसी अजीत कुमार, ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

