प्रतिनिधि, असरगंज. प्रखंड की चौरगांव पंचायत अंतर्गत ममई यादव टोला में हर घर नल जल योजना से पानी की आपूर्ति विगत कई महीनों से बाधित है. इससे करीब दो सौ घरों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है और लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. ग्रामीण उच्च विद्यालय एवं गांव के समरसेबल बोरिंग से पेयजल की जरूरत पूरा कर रहे हैं. इस दिशा में विभागीय अधिकारी भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. वार्ड संख्या 6 के ग्रामीण मिथिलेश यादव, सुनील यादव, रीता देवी, फूला देवी, शंकर यादव, बिंदेश्वरी यादव, वीरेंद्र यादव, शंकर यादव, चंद्र किशोर यादव सहित अन्य ने बताया कि हर घर नल-जल योजना का पानी बंद रहने से सुबह से शाम तक पेयजल के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. यहां तक कि वार्ड के सभी सरकारी चापाकल भी खराब पड़े हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से घरों में लगा मोटर से भी पानी नहीं मिल पा रहा है. पानी के अभाव में प्रतिदिन मवेशी को तालाब के पास ले जाना पड़ता है. वार्ड के आर्थिक रूप से संपन्न लोग बोरिंग एवं पानी का डिब्बा खरीद कर पेयजल की जरूरत को पूरा कर रहे हैं. ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से नल-जल से पेयजलापूर्ति बहाल करने की मांग की. इधर, वार्ड सचिव शंकर यादव ने बताया कि पीएचईडी विभाग को लगातार शिकायत करने पर नया बोरिंग किया गया. फिर भी पानी की आपूर्ति नहीं हो पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है