मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा 21 अगस्त से 27 केंद्रों पर आरंभ की है. जिसके आठवें दिन की परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 34,416 परीक्षार्थियों में 33,436 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 974 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं आठवें दिन की परीक्षा के दौरान 2 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. बताया गया कि स्नातक सेमेस्टर-2 के सातवें दिन की परीक्षा के प्रथम पाली में भीएसी-2 के कंस्ट्रक्शनल वैल्यूज एंड फंडामेंटल ड्यूटीज सेट-ए की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 13,826 परीक्षार्थियों में 13,416 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 410 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान आरडी एंड डीजे कॉलेज से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. जबकि दूसरी पाली में भीएसी-2 के कंस्ट्रक्शनल वैल्यूज एंड फंडामेंटल ड्यूटीज सेट-बी की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 20,584 परीक्षार्थियों में 20,020 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 564 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान आरडी एंड डीजे कॉलेज से कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. इधर अब शनिवार को उक्त सत्र के अंतिम दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में सुबह 9.45 से अपराह्न 12 बजे तक एईसी-2 के इनवाइरोमेंटर साइंस सेटर-ए की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में अपराह्न 1.45 से 4 बजे तक एईसी-2 के इनवाइरोमेंटर साइंस सेटर-बी की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

