23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से भागी दो लड़की को दिल्ली की महिला ने बेचा, मुंगेर पुलिस ने यूपी से किया बरामद

छानबीन प्रारंभ किया. जांच के दौरान दोनों लड़कियों के मोबाइल का ट्रेस किया गया

– मुंगेर पुलिस लड़कियों के बेचने वाले गिरोह की जांच में जुटी, दिल्ली से मामला जुड़े रहने से हो रही परेशानी

मुंगेर

टेटियाबंबर थाना पुलिस ने बरसंडा गांव से भागी दो लड़की को काफी मशक्कत के बाद उत्तर प्रदेश के अलीगढ से बरामद कर लिया. जो घरेलू विवाद से आक्रोशित होकर घर छोड़ कर भाग गयी थी. दोनों लड़कियों की कहानी में दिल्ली की एक महिला द्वारा बेचे जाने की बात सामने आयी है. जिसकी पड़ताल में मुंगेर पुलिस जुट गयी है. लेकिन बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच मामला केंद्र बिंदु में होने के कारण पुलिस को पड़ताल में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

टेटिया बंबर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरसंडा गांव के डबलू पासवान और बालेश्वर पासवान अलग-अलग में आवेदन देकर अपनी-अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिक की दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस मामले की गंभीरता से लेते हुए छानबीन प्रारंभ किया. जांच के दौरान दोनों लड़कियों के मोबाइल का ट्रेस किया गया. जिसके आधार पर गुरुवार को दोनों लड़की को यूपी के अलीगढ़ से बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान दोनों लड़कियों ने पुलिस को बताया कि घर में विवाद होने पर दोनों ट्रेन पकड़ कर दिल्ली भाग गयी. दिल्ली में एक महिला दोनों लड़कियों को मिली और दोनों को बहला फुसला कर अपने पास रखा और खाना भी खिलाया. बाद में एक युवक के पास दोनों को 80-80 हजार रूपये में बेच दिया. दोनों लड़कियों को रूपया लेने के बाद उस युवक के साथ भेज दिया. लड़कियों ने बताया कि वे लोग उसे मोबाइल से बात तक नहीं करने दिया जाता था.

पूछताछ में पुलिस को मिली कई अहम जानकारी

पुलिस को पूछातछ के दौरान कहीं आम जानकारी दोनों लडकियों ने दिया हैै. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि यह एक रैकेट है. जिसके तहत दोनों लड़की को मोटी रकम लेकर के यूपी के अलीगढ़ में बेच दिया गया था. लड़की ने अपने स्वीकृति बयान में कई आम जानकारी दी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel