20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री श्याम बाबा मंदिर में दो दिवसीय रंगीला फाल्गुन उत्सव आरंभ

श्री श्याम बाबा मंदिर समिति के तत्वावधान में मारवाड़ी धर्मशाला स्थित मंदिर में दो दिवसीय रंगीला फाल्गुन महोत्सव रविवार को श्याम बाबा के अखंड पाठ के साथ आरंभ हो गया.

जमालपुर. श्री श्याम बाबा मंदिर समिति के तत्वावधान में मारवाड़ी धर्मशाला स्थित मंदिर में दो दिवसीय रंगीला फाल्गुन महोत्सव रविवार को श्याम बाबा के अखंड पाठ के साथ आरंभ हो गया. श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष रितेश गर्ग ने बताया कि रविवार को 111 महिलाएं और पुरुष राजस्थानी परिवेश में बाबा श्याम के अखंड पाठ में भाग लिया. पाठ वाचक कोलकाता से पधारे सौरभ भारद्वाज द्वारा बाबा श्याम की जीवनी पर आधारित अखंड पाठ एवं जोत की शुरुआत की गयी. पूजा अर्चना के साथ बाबा की ज्योत जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. साथ ही अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किया. इस दौरान कोलकाता से आये सोहनी डांस ग्रुप ने बाबा की जीवनी पर आधारित झांकी प्रस्तुत की. दो दिवसीय इस फाल्गुन उत्सव के दूसरे दिन सोमवार को सुबह 8:00 बजे से श्री श्याम बाबा की भव्य निशान शोभायात्रा धर्मशाला मंदिर परिसर से निकलेगी. जो पूरे नगर भ्रमण करते हुए दोबारा मंदिर में वापस लौटेगी. जहां बाबा को निशाना अर्पित किया जाएगा. जबकि संध्या 7:00 बजे से बाबा की एकादशी की ज्योत और भजन कीर्तन का आयोजन होगा. सभी कार्यक्रम मंदिर परिसर में पूरे किए जाएंगे. मौके पर विष्णु शंघाई, प्रभात शंघाई, विशाल शंघाई, हर्ष शर्मा, श्याम सोनी, रौनक शंघाई, विकास गर्ग, शिवम मस्कारा, शिवम शर्मा, दीपक जलान, अशोक शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें