जमालपुर. सितंबर और अक्तूबर माह में दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा को लेकर रेलवे ने अलग-अलग रूट पर विभिन्न पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को स्वीकृति दी है. इनमें से तीन पूजा स्पेशल ट्रेन जमालपुर होकर गुजरेगी. जिनमें दो ट्रेनों का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. मालदा रेल मंडल के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद ने बताया कि जमालपुर होकर 03417/03418 मालदा टाउन-उधना-मालदा टाउन पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 27 सितंबर से 11 नवंबर तक 7 ट्रिप चलेगी. जबकि 04457 अप और 04458 डाउन भागलपुर-आनंद विहार भागलपुर पूजा स्पेशल 21 सितंबर से 1 दिसंबर तक कुल 72 ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन दोनों ओर से प्रतिदिन चलेगी. इसके अतिरिक्त 04063 अप और 04064 डाउन दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन 24 सितंबर से 26 नवंबर तक कुल 10 ट्रिप चलेगी. एडीआरएम ने बताया कि 04064 डाउन दिल्ली-भागलपुर स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को पूर्वाह्न 11:00 दिल्ली से रवाना होगी. जो शिपयाना, अलीगढ़, टूंडला, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ओनसोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज, गया जंक्शन, तिलैया, नवादा, वारिस, अलीगंज, शेखपुरा, क्यूल, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज में रुकने के बाद दूसरे दिन सुबह 10:30 भागलपुर पहुंचेगी. जबकि प्रत्येक बुधवार को 04063 अप भागलपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल एक्सप्रेस भागलपुर से अपराह्न 13:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी. जो इन्हीं रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद दूसरे दिन अपराह्न 15:30 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. इस प्रकार यह ट्रेन दिल्ली से 23, 30 सितंबर, 7, 14, 21, 28 अक्टूबर, 4, 11, 18 और 25 नवंबर को भागलपुर के लिए रवाना होगी. जबकि भागलपुर से यह ट्रेन 24 सितंबर, 1, 8, 15, 22, 29 अक्टूबर, 5, 12, 19 और 26 नवंबर को दिल्ली के लिए रवाना होगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 8, साधारण द्वितीय श्रेणी के 11 कोच के साथ एलएसएलआरडी के दो कोच होंगे. उन्होंने बताया कि 04458 डाउन आनंद विहार-भागलपुर पूजा स्पेशल प्रत्येक दिन आनंद विहार से अपराह्न 13:40 बजे भागलपुर के लिए रवाना होगी. जो गाजियाबाद, चिपियाना बुजुर्ग, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, फतुहा, बख्तियारपुर, लखीसराय, क्यूल, कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, बरियारपुर और सुल्तानगंज में रुकने के बाद दूसरे दिन अपराह्न 14:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वहीं भागलपुर से 04457 अप पूजा स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन संध्या 18 बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी. जो इन्हीं रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन रात्रि 22:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन आनंद विहार से भागलपुर के लिए 20 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी. जबकि भागलपुर से आनंद बिहार के लिए यह ट्रेन 21 सितंबर से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 10 और साधारण द्वितीय श्रेणी के 6 कोच होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

