हेरूदियारा में सनातन प्रेमियों ने साध्वी का किया भव्य स्वागत मुंगेर सोमनाथ से द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकली साध्वी सुमन दीदी 2500 किलोमीटर की यात्रा तय कर राष्ट्रीय उच्च पथ-80 के हेरूदियारा मुंगेर पहुंची. जहां पर स्थानीय सनातन प्रेमियों ने फूल-माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया. जबकि हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण गुंज उठा. साध्वी सुमन ने बताया कि गुजरात के सोमनाथ से 13 अगस्त 2024 को उन्होंने अपनी पदयात्रा शुरू की थी. अब तक 8 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर चुकी है. करीब 2500 किलोमीटर की दूरी पैदल तय गुरुवार को मुंगेर के हेरूदियारा पहुंची है. उन्होंने कहा कि यात्रा सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति, सभ्यता और जीवन मूल्यों को करीब से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास है. साध्वी सुमन ने बताया कि यह यात्रा मेरी नहीं, पूरे समाज की आध्यात्मिक चेतना की यात्रा है. मेरी यह यात्रा हिंदू जागरण है. मेरा संकल्प है कि मैं 1 जनवरी 2028 तक सभी 12 ज्योतिर्लिंगों और चारों धामों का दर्शन कर इस पदयात्रा को पूर्ण करूं. अभी देवघर जा रही हूं और वहां बाबा बैद्यनाथ धाम में भगवान शिव का दर्शन कर आगे साउथ के ज्योतिर्लिंग दर्शन की यात्रा पर निकल जाऊंगी. लोगों ने कहा कि साध्वी सुमन दीदी की यह पदयात्रा आस्था, धैर्य और समर्पण की एक जीवंत मिसाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

