15 जून तक अंतिम समय, मिलर्स को 94,540 क्विंलट चावल अभी और करना है जमाछह लॉट पहले ही एसएफसी कर चुका है रिजेक्ट, मिलरों की बढी परेशानी
मुंगेर.
जिले में धान के बदले कस्टम मिल्ड राइस (सीएमआर) चावल की आपूर्ति काफी धीमी रफ्तार में चल रही है. जबकि सरकारी निर्देशानुसार 15 जून तक चयनित राइस मिलर्स को पूरा चावल एसएफसी गोदाम में जमा करना है. जिसमें मात्र 10 दिन शेष हैं. अगर चावल जमा करने की रफ्तार यहीं रही तो निर्धारित अवधि तक लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति मुश्किल हो जायेगी. बताया जाता है कि सीएमआर का चावल जमा करने की अवधि 15 जून तक निर्धारित है. धान अधिप्राप्ति कर उससे चावल तैयार करने के लिए जिले के पांच और जिले के सीमावर्ती जिले के एक राइस मिलर का चयन किया गया है. धान के बदले इन पांचों मिलरों से 1343 लॉट सीएमआर चावल एसएफसी गोदाम में जमा लेना है. जिसके बदले मिलरों ने अब तक 1017 लॉट ही चावल गोदाम में जमा कराया है. जबकि 326 लॉट यानी 94,540 क्विंटल चावल अभी और मिलरों को देना शेष बचा हुआ है. विदित हो कि एक लॉट में 290 क्विंटल चावल होता है.मुंगेर एग्रो इंडस्ट्रीज पर है 124 लॉट बकाया
जानकारी के अनुसार मुंगेर एग्रो इंडस्ट्रीज तारापुर पर सर्वाधिक 124 लॉट कस्टम मिल्ड राइस (सीएमआर) चावल की आपूर्ति करना शेष बचा हुआ है. जबकि जय हनुमान इंडस्ट्रीज इटहरी को धान के बदले 69 लॉट चावल अभी ओर जमा करना है. जबकि बाबा पंचमुखी नाथ एग्रो हवेली खड़गपुर को भी 64 लॉट चावल की आपूर्ति करनी है. इसी तरह सीमावर्ती जिला बांका के लक्ष्मी भंडार राइस मिल पर 69 लॉट चावल जमा करने के लिए बकाया है.चावल जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई
सरकार ने सभी मिलरों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे 15 जून तक हर हाल में शत-प्रतिशत चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करें. ऐसा नहीं करने वाले राइस मिलर्स पर कार्रवाई विभागीय स्तर पर होगी. बावजूद इसके सीएमआर चावल जमा करने की रफ्तार काफी धीमी है. विदित हो कि एसएफसी ने कुछ दिन पहले ही मिलरों के छह लॉट चावलों को रिजेक्ट किया था.बोले अधिकारीएसएफसी के जिला प्रबंधक समदर्शी पासवान ने बताया कि 1949 लॉट चावल जमा करना है. जिसमें अबतक 1017 लॉट ही जमा हो पाया है. अब भी 326 लॉट चावल मिलरों को जमा करना है. चावल जमा करने की अवधी 15 जून तक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है