जमालपुर. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जमालपुर के सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार के निर्देश पर जुबली वेल फीडर अंतर्गत छोटी दौलतपुर क्षेत्र में कनीय विद्युत अभियंता रामकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस दौरान दो उपभोक्ताओं को बिजली की चोरी करते पकड़ा गया. जिनके विरुद्ध जमालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. कनीय अभियंता ने बताया कि छोटी दौलतपुर मिडिल स्कूल के पीछे रहने वाले श्रीनाथ प्रसाद तांती की पत्नी मीरा देवी के मकान में चोरी से बिजली जलाई जा रही थी. बिजली बिल बकाया रहने के कारण उसके घर का कनेक्शन काट दिया गया था, परंतु वह एलटी लाइन में टोका लगाकर बिजली जला रही थी. जिसको लेकर उन्हें 19 हजार 748 रुपए का जुर्माना किया गया है. वहीं विजय कुमार के पुत्र सन्नी कुमार के मकान में भी बिजली की चोरी पकड़ी गयी. उसके घर का भी बिजली कनेक्शन बिल बकाया रहने के कारण काट दिया गया था, परंतु वह भी बिजली पोल पर टोका लगाकर बिजली जल रहा था. जिसके विरुद्ध 25 हजार 537 रुपए का जुर्माना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

