जमालपुर. मालदा रेल मंडल के जमालपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए रेल यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसका नेतृत्व सीएमआई संजीव कुमार गुप्ता ने किया. जमालपुर रेलवे स्टेशन पर यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप पर एक खास अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया. इस दौरान उन्होंने अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ मिलकर यात्रियों से बातचीत की और यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के जरिए टिकट डाउनलोड करने, रजिस्टर करने और बुक करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस दिखाया. यात्रियों को सीधे अपने स्मार्टफोन पर ऐप इंस्टॉल करने में भी मदद की गयी. इस पहल से यात्रियों को अपनी रोजाना की यात्रा की जरूरतों के लिए आसान, पेपरलेस और सुविधाजनक मोबाइल टिकटिंग अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया. यात्रियों को बताया गया कि इस पद्धति से टिकट लेने पर आर-वॉलेट रिचार्ज पर तीन प्रतिशत बोनस की व्यवस्था है. टिकट काउंटर पर लाइनों से छुटकारा मिल जाता है और भीड़ में परेशानी नहीं झेलनी पड़ती है. इसमें कोई भी रेल यात्री अपने एंड्रॉयड मोबाइल से यात्रा, प्लेटफॉर्म और सीजन टिकट बुक कर सकते हैं. इस व्यवस्था की यह खासियत है कि मोबाइल डिवाइस पर डिजिटल टिकट फौरन मिल जाता है. उन्होंने कहा कि यह पहल डिजिटल इंडिया मिशन के लक्ष्यों के मुताबिक डिजिटल सॉल्यूशन और मॉडर्न टिकटिंग सिस्टम को बढ़ावा देकर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के मालदा डिवीजन के वादे को और पक्का करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

