11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने 54 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

तारापुर में उत्पाद थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम असरगंज एवं तारापुर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया.

मुंगेर. तारापुर में उत्पाद थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम असरगंज एवं तारापुर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान जहां 54 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं एक ऑटो को भी पुलिस ने जब्त किया है. बताया गया कि पुलिस ने असरगंज मोड़ के समीप एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में दो ट्रॉली बैग के साथ खड़ा देखा. पुलिस टीम ने दोनों ट्रॉली खुलवाया तो उसमें शराब भरी हुई थी. दोनों ट्रॉली बैग से 750 एमएल रॉयल स्टैग व्हिस्की का 36 बोतल कुल 27 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने शराब तस्कर विजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. जो उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के अलीनगर थाना के मुगलसराय कुहरणा का निवासी है. वह ट्रॉली बैग में शराब की खेप लेकर असरगंज पहुंचा था, जिसकी डिलेवरी देने के लिए वहां खड़ा था. पुलिस टीम ने तारापुर थाना क्षेत्र के बिहमा मोड़ के समीप अभियान के दौरान एक लाल रंग के टोटो को रोक कर तलाशी ली. टोटो में ड्राइवर वाली सीट के नीचे छिपा कर रखी गयी 375 एमएल रॉयल स्टैग व्हिस्की शराब का 46 बोतल तथा आइकोनिक व्हाइट इंटरनेशनल ग्रीन व्हिस्की 375 एमएल का 24 बोतल कुल 27 लीटर विदेशी बरामद किया. टोटो चालक सह शराब तस्कर बरियारपुर थाना क्षेत्र के खरिया निवासी अभिनंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों के खिलाफ उत्पाद थाना तारापुर में प्राथमिकी दर्ज करते हुए शुक्रवार को दोनों शराब तस्करों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel