तारापुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव पूर्व अपने प्रगति यात्रा के क्रम में तारापुर के विकास के लिए कई योजनाओं को विकसित करने की बात कही थी. इसके तहत रिंग रोड, व्यवहार न्यायालय और पर्यटन स्थल के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गयी है. शुक्रवार को सीओ संतोष कुमार से मिली जानकारी के अनुसार तारापुर क्षेत्र के सभी जमाबंदी पंजी को अपडेट किया जा रहा है. सीओ ने बताया कि प्रस्तावित रिंग रोड के लिए जिन क्षेत्रों में जमीन ली जानी है, उनमें रणगांव, धौनी, रणगांव, मानिकपुर, रामपुर, विषय, मधुरा, सतखरिया, मीरा चक, सोनडीहा, जबकि बिहमा, बंशीपुर, रिंग रोड में बिहमा, काजीचक, गोगाचक, तारापुर, औरंगा, गाजीपुर, धोबई मौजा शामिल है. इन सभी मौजा में अधिग्रहण की जाने वाली जमीन की जमाबंदी पंजी को अपडेट किया जा रहा है, ताकि संबंधित भू-स्वामियों को समय पर मुआवजा दिया जा सके और कार्य को ससमय पूर्ण किया जा सके. उन्होंने आगे बताया कि अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के निर्माण के लिए सोनडीहा मौजा, तेलडीहा धार्मिक पर्यटन स्थल के विकास हेतु धोबई और गोगाचक मौजा की जमीन का अधिग्रहण प्रस्तावित है. इन स्थानों की भी जमाबंदी पंजी को अद्यतन किया जा रहा है. सीओ ने भू-स्वामियों से अनुरोध किया है कि अधिग्रहण की जाने वाली भूमि से संबंधित कागजात जल्द से जल्द कार्यालय में जमा करें, ताकि कागजी प्रक्रिया पूरी हो सके और मुआवजा निर्गत करने में परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

