11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत में चल रही योजनाओं का नियमित निरीक्षण का दिया निर्देश

प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को पंचायती राज विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन ने की.

जमालपुर. प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को पंचायती राज विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन ने की. समीक्षा बैठक में 15वें वित्त आयोग में कम खर्च करने वाले पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगायी गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के संबंध में खराब स्ट्रीट लाइट की जानकारी एकत्रित करने के लिए कहा गया. फास्ट चार्जिंग के दौरान यदि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होती है तो इसकी तत्काल सूचना उपलब्ध करायें. विभिन्न पंचायत में कार्यरत पंचायत कार्यपालक सहायक को समय पर कार्यालय पहुंचेंगे और अपने कार्य का संचालन करेंगे. उन्होंने सभी पंचायत सचिवों एवं कार्यपालक सहायकों को निर्देश दिया कि इस सप्ताह अभियान चलाकर लंबित मामले एवं वर्तमान मामलों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें. नल जल के अनुरक्षण विद्युत विपत्र एवं तत्कालीन अनुरक्षण एजेंसी के भी पत्र का भुगतान की समीक्षा के क्रम में अनुरक्षण अनुदान एवं विद्युत विपत्र का भुगतान करने का निर्देश दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण नाली गली पक्कीकरण निश्चय योजना की समीक्षा के क्रम में ग्राम कचहरी के वादों का पोर्टल पर अपलोड करने की कार्रवाई एवं वार्ड के निष्पादन की समीक्षा क्रम में निर्देश दिया गया कि स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया जाए. वहीं प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को ग्राम कचहरी के आयोजन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel