जमालपुर. जमालपुर प्रखंड में बाढ़ का पानी उतारने के बावजूद बाढ़ पीड़ितों की परेश्मानी कम नहीं हो रही है. एक तरफ पानी उतरने के बाद जहां कीचड़ और सड़ांध की स्थिति बन गयी है तो दूसरे ओर रुक-रुक कर हो रही बारिश ने उनकी समस्या को और बढ़ा दी है. स्थिति यह है कि एक तरफ बाढ़ का पानी कम होने के बावजूद मकान में गंदगी फैली है तो दूसरी तरफ ब्लीचिंग और चुना का छिड़काव नहीं होने से लोगों में महामारी फैलने का डर बना है. वैसे बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के लोगों का मानना है कि जब लगातार तेज बारिश होती है तो उसके दो दिन बाद गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखने को मिलती है और ऐसी स्थिति में उनकी परेशानी और बढ़ाने वाली हो जाएगी. जमालपुर प्रखंड के इंदरुख पश्चिमी पंचायत और परहम पंचायत के कुछ वार्ड में अब भी लोगों के घर में बाढ़ का पानी टिका है. जानकारी में बताया गया कि इंदरुख पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या एक और पांच संग्रामपुर काली स्थान, वार्ड संख्या 6 डकरासत खजुरिया और वार्ड संख्या 9, 11 तथा 12 पूरबारी टोला फ़रदा के राष्ट्रीय राजमार्ग के कई क्षेत्रों में बहियार की ओर से आए बाढ़ के पानी अबतक है. जिसके कारण उनकी गृहस्थी नहीं संभल पा रही है. दूसरी तरफ परहम पंचायत के वार्ड संख्या 10 दास टोला और वार्ड संख्या 12 मुस्लिम टोला की भी कुल मिलाकर यही स्थिति बनी हुई है. बाढ़ पीड़ित लोगों ने बताया कि पानी उतरने के बाद महामारी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिसकी रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्र में ब्लीचिंग और चुना का छिड़काव किया जाना चाहिए था, परंतु प्रशासनिक उदासीनता के कारण ऐसा हो नहीं रहा है. इतना ही नहीं कई बाढ़ प्रभावित मोहल्ले में राहत सामग्री का विवरण भी ठीक से नहीं किया गया. लोगों को इंतजार है कि कब आपदा विभाग उनके क्षेत्र में ब्लीचिंग और चुना का छिड़काव करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

