मुंगेर. उप श्रमायुक्त कार्यालय परिसर में बुधवार को एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर उप श्रम आयुक्त मो आफताब आलम, उप निदेशक आइटीआइ आलोक कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. डीएम ने कहा कि राज्य सरकार बिहार की जनता को राज्य में ही रोजगार सुलभ हो, इसके लिए लगातार कार्य कर रही है. श्रमिक अथवा मजदूर वर्ग के लोग अब अपने राज्य अथवा अपने जिले में रहकर ही श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा कर खुद को मजबूत कर सकते हैं तथा परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी का आनंद ले सकते हैं. इस अवसर पर डीएम ने जहां श्रम संसाधन विभाग के श्रम पक्ष ने सोलह (16) प्रकार के योजनाओं का विभिन्न प्रखंडों से आये हुए लाभुकों को चेक की राशि देकर लाभान्वित किया. वहीं 254 छात्रों को छात्रवृति के रूप में 12 लाख रुपये व विमुक्त कराये गये 63 बाल श्रमिकों को पुनर्वासित करते हुए 15 लाख 75 हजार रुपये की राशि का चेक प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है