तारापुर. सुल्तानगंज-कटोरिया भाया तारापुर-संग्रामपुर-बेलहर रेल लाइन का कार्य शीघ्र चालू कराने को लेकर आये दिन केंद्र सरकार से मांग की जा रही है. तारापुर के रास्ते सुल्तानगंज से देवघर जाने वाली रेलवे लाइन को बांका के कटोरिया रेलवे स्टेशन में मिलाया जाना है. इस रेलवे लाइन का 80 प्रतिशत भाग बांका सांसदीय क्षेत्र में आता है. जबकि 20 प्रतिशत भाग जमुई सांसदीय क्षेत्र में पड़ता है. उक्त बातें तारापुर के रास्ते बांका क्षेत्र का भ्रमण करने जा रहे बांका के सांसद गिरधारी यादव ने तारापुर में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी इस विषय पर पत्राचार कर केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है. सांसद ने कहा कि सरकार विकास कार्य के लिए अपना तिजोरी खोल दिया है. हर क्षेत्र में विकास हो रहा है, बांका सांसदीय क्षेत्र अधिनस्थ सुल्तानगंज में हवाई अड्डा निर्माण कराये जाने का मार्ग प्रशस्त होने से बांका, मुंगेर, भागलपुर, जमुई, बेगुसराय, लखीसराय, खगडिया सहित अन्य जिले को सहुलियत होगी. साथ ही सुल्तानगंज से देवघर पूजा करने वाले यात्री भी हवाई यात्रा का लाभ ले सकेंगे. पड़ोसी राज्य झारखंड के गोड्डा जिला को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल सिंह, भाजपा नेता रामकृष्ण सिंह, ब्रह्मप्रकाश सिंह, संतोष यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

