मुंगेर. छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शैक्षणिक सत्र के विलंब होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी ही. इस दौरान छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया. नेतृत्व विश्वविद्यालय महासचिव कौशल मिश्रा ने किया. उन्होंने कहा कि छात्रों को चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम पांच वर्षों में पूरा होने का डर सता रहा है. सीबीसीएस पर आधारित चार वर्षीय डिग्री कोर्स की पढ़ाई व परीक्षा सेमेस्टर आधार पर होती है. इसका फार्मेट बना हुआ है. इसमें थोड़ा भी लेट कक्षा से लेकर परीक्षा तक पर सीधे असर डालता है. छात्र नेता आनंद कुमार ने कहा परीक्षा नियंत्रक राजभवन व शिक्षा विभाग का निर्देश का भी पालन नहीं कर रहे हैं. मौके पर पीयूष कुमार, अभिषेक, मुकेश कुमार, अंकेश कुमार आशीष कुमार, परमवीर कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है