रणक्षेत्र बना चौक बाजार, मारपीट व चाकूबाजी में चार घायल, एक गिरफ्तार
प्रतिनिधि, मुंगेर.दुकान के आगे सड़क पर ठेला लगाने को लेकर बुधवार को मुंगेर शहर के मध्य चौक बाजार में दुकानदार व ठेला वाले के बीच जमकर मारपीट व चाकूबाजी की घटना हुई. इसमें रेडिमेड दुकान संचालक बाप-बेटा, ठेला चालक समेत एक अन्य दुकानदार घायल हो गये, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. मारपीट व चाकूबाजी को लेकर चौक बाजार कुछ देर के लिए रणक्षेत्र बन गया. इसके कारण अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को नियंत्रित किया और चाकूबाजी व मारपीट करने वाले ठेला चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना ले गयी.
बताया जाता है कि बाटा चौक व पंडित दीनदयाल चौक के बीच चौक बाजार में एक रेडिमेड दुकान के सामने एक पपीता बेचने वाले ने अपना ठेला लगा रखा था. होली को लेकर बाजार में गहमा-गहमी थी. रेडिमेड दुकान में ग्राहक आ-जा नहीं पा रहे थे. इस पर रेडिमेड दुकानदार नवल किशोर मंडल व उसके पुत्र प्रियांशु कुमार ने ठेला चालक को ठेला हटाने को कहा. इसी को लेकर दोनों के बीच तनातनी हो गयी और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी. इसके बाद ठेले वाले ने पपीता काटने के लिए रखे चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. नवल किशोर मंडल के पेट में जहां चाकू से हल्का कट हो गया. वहीं प्रियांशु कुमार का गर्दन पर कट लग गया. उसे बचाने आये पड़ोसी दुकानदार शिवम राज की बांह पर चाकू से कट लग गया. ठेला चालक मो शोएब भी घायल हो गया. इधर मारपीट व चाकूबाजी की घटना के बाद चौक बाजार में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. जबकि ठेला वाले का ठेला बीच सड़क पर उलट दिया गया. इसके कारण बिक्री के लिए रखा पपीता बर्बाद हो गया. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. ठेला चालक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी. जबकि अन्य तीनों का भी इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.कहते हैं कोतवाल
कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि दुकान के आगे ठेला लगाने को लेकर मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची व स्थिति को नियंत्रित किया. इस मामले में पूर्व से मारपीट में नामजद ठेला चालक गुलजार पोखर निवासी मो शोएब को गिरफ्तार कर लिया है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.दो दिन पूर्व भी हुई थी मारपीट, दोनों तरफ से मामला दर्ज
मुंगेर.
बताया जाता है कि दो दिन पूर्व शहर के राजीव गांधी चौक के समीप भी एक रेडिमेड दुकान के सामने ठेला लगाकर पपीता बेचने वाले मो अख्तर व उसके पुत्र मो शोएब का रेडिमेड दुकानदार से विवाद हो गया था. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें रेडिमेड दुकान के कर्मी पंकज कुमार का सिर जख्मी हो गया था. जबकि ठेला चालक मो शोएब भी घायल हो गया था. इस मामले में दोनों तरफ से मिले आवेदन पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है