मुंगेर. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने गुरुवार को सफियासराय थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण का निर्देश दिया. वहीं थाना के अभिलेखों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सहित थाना में तैनात अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. सफियासराय थाना पहुंचने पर एसपी को पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जिसके बाद एसपी ने अभिलेखों का अवलोकन किया और उसे रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने जमानतीय, अजमानतीय, वारंट, सम्मन, कुर्की पंजी, स्पष्टीकरण पंजी, लोक शिकायत पंजी, ग्राम अपराध पंजी का अवलोकन किया और लंबित वारंट, इश्तिहार, कुर्की व लोक शिकायत आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. सीसीटीएनएस पर जहां रियल टाइम इंट्री की कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं महिला हेल्प डेस्क के कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यहां शिकायत लेकर आने वाले आगंतुकों को पावती रसीद समय रियल टाइम दिया जाय. जबकि असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर धारा-126 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजे. उन्होंने शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों का सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा. एसपी प्रभावी गश्ती, बैंक, प्रेटोल पंप, होटल, लॉज, किरायेदारों का सत्यापन करने का निर्देश दिया. लंबित कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने और भूमि विवाद व लोक शिकायत से संबंधित मामलों का अनुश्रवण व निष्पादन करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है