मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा 21 अगस्त से 27 केंद्रों पर आरंभ की है. इसके सातवें दिन गुरुवार को दो पालियों में परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 34,302 परीक्षार्थियों में 33,230 परीक्षार्थी शामिल हुए 1,072 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं सातवें दिन की परीक्षा के दौरान छह परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. बताया गया कि स्नातक सेमेस्टर-2 के सातवें दिन प्रथम पाली में एसईसी-2 के पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एंड कम्यूनिकेशन सेट-ए की परीक्षा हुई. इसमें कुल 13,808 परीक्षार्थियों में 13,302 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 506 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान आरडी एंड डीजे कॉलेज से दो, एसकेआर कॉलेज, बरबीघा से दो तथा एचएस कॉलेज हवेली खड़गपुर से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. दूसरी पाली में एसईसी-2 के पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एंड कम्यूनिकेशन सेट-बी की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 20,494 परीक्षार्थियों में 19,928 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 566 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान एसकेआर कॉलेज, बरबीघा से कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. अब शुक्रवार को आठवें दिन की परीक्षा दो पालियों होगी. इसमें प्रथम पाली में वीएसी-2 के कंस्ट्रक्शनल वैल्यूज एंड फंडामेंटल ड्यूटीज सेट-ए की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में वीएसी-2 के कंस्ट्रक्शनल वैल्यूज एंड फंडामेंटल ड्यूटीज सेट-बी की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

