39.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जेआरएस कॉलेज, जमालपुर 25 व 26 अप्रैल को होगा सेमिनार

"सीमाओं से परे: अंग्रेजी भाषा और साहित्य अध्ययन में समकालीन प्रवृत्तियां " रहेगा सेमिनार का विषय

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, मुंगेर.

मुंगेर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी पीजी विभाग की ओर से 25 और 26 अप्रैल को नेशनल सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. इसका विषय “सीमाओं से परे: अंग्रेजी भाषा और साहित्य अध्ययन में समकालीन प्रवृत्तियां ” है. सेमिनार का आयोजन जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में किया जायेगा.

अंग्रेजी पीजी विभाग के विभागाध्यक्ष सह सेमिनार के संयोजक प्रो भवेश चंद्र पांडेय ने बताया कि संगोष्ठी में साहित्य और भाषा अध्ययन के बदलते परिप्रेक्ष्य पर चर्चा होगी. इसके साथ ही तकनीकी विकास, वैश्वीकरण और सांस्कृतिक बदलावों के प्रभाव पर विचार होगा. आयोजन का उद्देश्य शिक्षण और शोध में नवाचार को बढ़ावा देना है. उन्होंने बताया कि विषयों में साहित्य और समाज, डिजिटल युग में साहित्य, अनुवाद में साहित्य, साहित्य और इतिहास, पहचान और प्रतिनिधित्व, पारिस्थितिक साहित्य, भाषा और राजनीति, भाषा विज्ञान और सांस्कृतिक विविधता शामिल हैं. मुख्य वक्ता के रूप में कल्याणी विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रो. नीलाद्रि चटर्जी शामिल होंगे. जबकि विशेष वक्ताओं में पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रो शंभू लाल वर्मा, डोरंडा कॉलेज रांची के डॉ राज कुमार शर्मा तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ विजय कुमार रॉय को आमंत्रित किया गया है. कुलपति प्रो संजय कुमार सेमिनार के पेट्रोन होंगे. जबकि कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन, उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो एसआर जमाल तथा हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ एसके मंडल को सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है.

15 अप्रैल तक जमा करें शोध पत्र

मुंगेर.

सेमिनार के संयोजक प्रो भवेश चंद्र पांडेय ने बताया कि सेमिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 250-300 शब्दों का सार और 100 शब्दों का बायो-नोट 15 अप्रैल तक ईमेल करना होगा. पूरा शोध पत्र 2,500 शब्दों तक का होगा. चयनित शोध पत्र प्रकाशित किये जाएंगे. प्रत्येक प्रतिभागी एक ही शोध पत्र भेज सकते हैं. अधिकतम दो सह-लेखक हो सकते हैं. जबकि इसके लिए 20 अप्रैल तक पंजीकरण कराना अनिवार्य है. पंजीकरण शुल्क शिक्षाविदों, शोधार्थियों और छात्रों के लिए 500 रुपये जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel