वार्षिकोत्सव पर विज्ञान प्रदर्शनी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बरियारपुर. होली फेथ सेंट जेवियर स्कूल, गांधीपुर के वार्षिकोत्सव पर रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कथावाचिका किशोरी कृष्ण नंदनी, मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का शुभारंभ ऋतिका, दिव्यांशी, मुस्कान व आकांक्षा द्वारा गणेश वंदना नृत्य से किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में आहना, सोनाली व अन्य ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. जबकि सौम्या ने सोलो नृत्य बन ठन चली पर तो भावना ने मां भवानी बोल पर नृत्य पेश की. यूकेजी के छोटे बच्चे आर्यन, श्रीकांत व अन्य ने दीवानगी गीत पर डांस किया. क्लास वन के सान्वी, अनन्या ने वन टू थ्री फोर, साध्वी ने एई ग्रीनंदनी भक्ति गीत, करण, समीर, आशुतोष ने ग्रुप रीमिक्स डांस पेश कर अतिथियों की वाहवाही बटोरी. वहीं शिल्पा, आराध्या व अन्य ने ऑलंपिक इज वेल गीत पर ग्रुप डांस, राखी ने सोलो झूमर, रिया, मुकुल व अन्य ने ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी. इसके अतिरिक्त भक्ति, देशभक्ति, बॉलीवुड गीतों पर स्कूली बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में चन्द्रयान 3.0 प्रोजेक्ट आकर्षण का केंद्र रहा. जिसे प्रोजेक्ट मैनेजर कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में तैयार किया गया था. जिसका मिसाइल राघव सिंह की टीम, विक्रम लैंडर आदित्य की टीम एवं प्रज्ञान रोबर को योगेश व उनके साथी ने तैयार किया था. इसका सफल लैंडिंग भी दिखाया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य आकाश दीप सिंह, शिक्षक नीतीश कुमार, प्रवीर कुमार, शशिकांत यादव, नविता राय, सारिका भारद्वाज, ममता सेन सहित स्कूली बच्चे व अभिभावक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है