जिलाधिकारी के निर्देश पर सिविल सर्जन ने मांगा स्पष्टीकरण, पांच आशा के चयन का प्रस्ताव रद्द
मुंगेरजिले में लगातार सभी प्रखंडों में आशा चयन का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. इस बीच आशा चयन में अनियमितता को लेकर कई अभ्यार्थियों द्वारा आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया था. जिसमें संग्रामपुर प्रखंड में आशा चयन में अनियमितता के मामले में जांच के बाद अब जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें संग्रामपुर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सितांशु शेखर राय तथा प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक नीतू कुमारी से स्पष्टीकरण पूछते हुये संतोषजनक उत्तर प्राप्त होने तक अगले आदेश तक के लिये वेतन को रोक दिया गया है. इसके अतिरिक्त तीन पंचायतों में 5 आंगनबाड़ी केंद्र में आशा चयन को रद्द कर दोबारा आशा चयन की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया गया है.
बताया गया कि संग्रामपुर प्रखंड के तीन पंचायतों के 5 आंगनबाड़ी केंद्र में बीते दिनों हुये आशा चयन में अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों व अभ्यार्थियों द्वारा आरोप लगाया गया था. डीएम के निर्देश पर संग्रामपुर प्रखंड में आशा चयन कार्य का जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम ने किया. जिसमें पाया गया कि तीन पंचायतों में पांच आशा चयन का कार्य पारदर्शिता पूर्ण नहीं किया गया. जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर सिविल सर्जन ने पांचों आशा को रद्द करते करते हुये वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक नीतू कुमारी से स्पष्टीकरण पूछा है.इन पांच आशा के चयन को किया गया रद्द
मुंगेर : ददरीजाला पंचायत के वार्ड संख्या 6 आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 89 में चयनित खुशबू कुमारी, दुरमट्टा पंचायत के वार्ड संख्या 3 आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 17 में चयनित सुधा कुमारी, वार्ड संख्या 7 आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 72 में चयनित रेशमी कुमारी, दुर्गापुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 100 में चयनित आशा बंटी कुमारी तथा वार्ड संख्या 13 आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 101 में चयनित आशा रूपम कुमार के चयन को रद्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

