30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में ड्यूटी करते सदर अस्पताल के चिकित्सक गिरफ्तार

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार को ड्यूटी कर रहे अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी फिजिशियन चिकित्सक डॉ असीम कुमार को उत्पाद पुलिस द्वारा शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.

प्रतिनिधि, मुंगेर. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार को ड्यूटी कर रहे अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी फिजिशियन चिकित्सक डॉ असीम कुमार को उत्पाद पुलिस द्वारा शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. वहीं शराब मामले में दूसरी बार गिरफ्तार होने के बाद उत्पाद पुलिस द्वारा चिकित्सक को सोमवार को सक्षम न्यायालय में पेश किया गया. जहां से चिकित्सक को जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार चिकित्सक के शराब पीकर ड्यूटी करने की गुप्त सूचना पर पुलिस पदाधिकारी और उत्पाद थाना के अधिकारी रविवार की रात करीब 9.30 बजे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंची. जहां डाक्टर्स ड्यूटी रूम से डॉ असीम को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया. जिसकी पुष्टि ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच में की गयी. उत्पाद थानाध्यक्ष स्वीटी सुप्रिया ने बताया कि डॉ. असीम को शराब के नशे में दूसरी बार गिरफ्तार किया गया था. उत्पाद थाना में 37 उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया. न्यायालय ने दूसरी बार शराब के नशे में गिरफ्तार डाक्टर असीम को जेल भेज दिया. कहते हैं सीएस सीएस डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि शराब के नशे में डॉक्टर को जेल भेजे जाने के मामले में चिकित्सक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है. मार्गदर्शन के अनुरूप चिकित्सक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की अनुशंसा विभाग से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें