प्रतिनिधि, मुंगेर प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल सभागार में सोमवार को आशा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां शहरी क्षेत्र की आशा को एम-आशा एप पर सभी प्रकार के डाटा की प्रविष्टि करने तथा नियमित रूप से डाटा अपलोड करने की जानकारी दी गयी. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. रामप्रवेश ने की. जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज ने बताया कि बैठक में शहरी क्षेत्र की सभी आशा को एम-आशा एप पर डाटा प्रविष्टि करने की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि सभी आशा को निर्देश दिया गया कि उनके द्वारा जो भी कार्य किया जा रहा है, उसका नियमित डाटा एम-आशा एप पर अपलोड करें. इसके अलावा सितंबर माह में आयोजित होने वाले परिवार नियोजन पखवाड़ा, कृमि दिवस पखवाड़ा आदि का सभी डाटा पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड किया जायेगा. इस दौरान आशा को एम-आशा एप के संचालन तथा उस पर डाटा अपलोड करने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्होंने आशा को निर्देश दिया कि किसी भी स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए आशा द्वारा डोर-टू-डोर भ्रमण के दौरान भी सभी प्रकार का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

