प्रतिनिधि, मुंगेर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मुंगेर स्वास्थ्य विभाग को जिले में संचालित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए हाल ही में पांच डॉक्टर मिले हैं. ये सभी अपने-अपने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में योगदान भी दे चुके हैं. सिविल सर्जन ने चारों प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि एपीएचसी में नियुक्त इन डॉक्टरों को विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किसी अन्य स्वास्थ्य केंद्र में कार्य करने के लिए नहीं कहा जाये. जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी ने बताया कि बीते दिनों राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से स्वास्थ्य विभाग को पांच चिकित्सक मिले हैं. जिसमें डॉ शालू कुमारी ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलबिहमा, तारापुर, डॉ कनिका चौधरी ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ीरामपुर, जमालपुर, डॉ सोनाली कुमारी ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर बरियारपुर, डॉ मो आसिम ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, झौवाबहियार, बारियारपुर तथा डॉ धीरज कुमार राहुल ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बंगलवा, धरहरा में योगदान दिया गया है. सिविल सर्जन ने पांचों प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र भेजा है. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुचारू रूप से ओपीडी का संचालन नियमित करने का निर्देश दिया गया है. लिखा है कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त चिकित्सक से बिना मुख्यालय अनुमति के अन्य कोई कार्य नहीं लिया जाना है. विपरित परिस्थिति में भी मुख्यालय से निर्देश प्राप्त करने के बाद ही अतिरिक्त कार्य लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

