21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक सेमेस्टर-1 के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ

रजिस्ट्रेशन के लिये विद्यार्थियों को 600 रूपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.

मुंगेर – एमयू ने अपने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन ले चुके विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बुधवार से आरंभ कर दी है. जिसमें नामांकन ले चुके विद्यार्थियों को 10 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करने का समय दिया गया है. विश्वविद्याल द्वारा जारी सूचना के अनुसार उक्त सत्र में नामांकन ले चुके विद्यार्थियों को 3 से 10 सितंबर तक अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराते हुए रजिस्ट्रेशन कराने का समय दिया गया है. वहीं रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों को 600 रुपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.

—————————————–

एलएलबी सेमेस्टर-1 के पहले मैरिट लिस्ट में 56 नामांकन

मुंगेर – एमयू ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के लिये सत्र 2025-28 एलएलबी सेमेस्टर-1 के लिये पहले मैरिट लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया 25 अगस्त से आरंभ की थी. जिसमें विद्यार्थियों को 3 सितंबर तक नामांकन का समय दिया गया था. जिसकी अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो गया. इधर उक्त सत्र में पहले मैरिट लिस्ट में चयनित कुल 170 विद्यार्थियों में मात्र 56 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. वहीं अब जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र के लिये दूसरी मैरिट लिस्ट जारी की जायेगी. जिसके लिये ससमय सूचना जारी कर दी जायेगी.

——————————————

8 सितंबर से बी-फॉर्मा की परीक्षा

मुंगेर . एमयू अपने दो संबंद्ध बी-फॉर्मा कॉलेज के सत्र 2020-24 बी-फॉर्मा सेमेस्टर-2, 4, 6 तथा 8 की परीक्षा 8 सितंबर से लेगा. जो 20 सितंबर तक चलेगी. परीक्षा को लेकर केएसएस कॉलेज लखीसराय को केंद्र बनाया गया है. जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा होगी. विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार बी-फॉर्मा सेमेस्टर-2, 4, 6 व 8 की परीक्षा 8 से 20 सितंबर तक दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9.45 से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से 5.15 बजे तक ली जायेगी. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिसे विद्यार्थी अपने संबंधित कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel