11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक सेमेस्टर-1 नामांकन के लिए नये आवेदन की प्रक्रिया आरंभ

कला संकाय में 36,913, विज्ञान संकाय में 6,267 तथा वाणिज्य संकाय में 440 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.

मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये अबतक तीन मैरिट लिस्ट सहित ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया संपन्न कर ली है. वहीं अब स्नातक के रिक्त सीटों पर विश्वविद्यालय ने बुधवार से दोबारा नया आवेदन मांगा है. बता दें कि एमयू ने अपने 33 कॉलेजों में स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये रिक्त बचे सीटों पर नामांकन को लेकर बुधवार 3 सितंबर से दोबारा नये आवदेन की प्रक्रिया आरंभ की है. जिसमें वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश नामांकन के लिये आवेदन नहीं कर पाये थे. वैसे विद्यार्थियों को दोबारा आवेदन का मौका दिया गया है. जिसमें विद्यार्थियों को 7 सितंबर तक आवेदन करने का समय दिया गया है. इस दौरान विद्यार्थी, विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एमयू द्वारा पूर्व में मांगे गये आवेदन को मिलाकर स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिये अबतक कुल 43,620 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें कला संकाय में 36,913, विज्ञान संकाय में 6,267 तथा वाणिज्य संकाय में 440 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. वहीं आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा 8 सितंबर से दोबारा ऑन-द-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. जिसमें आवेदन करने वाले विद्यार्थी कॉलेजों में रिक्त सीटों को बुक करते हुये दस्तावेज सत्यापन के पश्चात नामांकन ले सकते हैं. विदित हो कि अबतक उक्त सत्र में कुल 36,898 विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं. जिसमें कला संकाय में 31,312, विज्ञान संकाय में 5,214 तथा वाणिज्य संकाय में 372 विद्यार्थियों ने अबतक नामांकन लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel