मुंगेर . जिले में होली दो दिन मनाया जायेगा. कुछ क्षेत्रों में जहां शुक्रवार को होली मनायी जायेगी, वहीं अधिकांश क्षेत्रों में शनिवार को होली मनायी जायेगी. होली और रमजान के दूसरे जुम्मा को देखते हुए त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिसे लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने संयुक्त आदेश भी जारी किया है. जिसके अनुसार 253 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. जिसकी तैनाती गुरुवार को अपराह्न 3 बजे से कर दी गयी है. जो शनिवार की रात तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर बने रहेंगे.
253 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मी की हुई तैनाती
जिले में 265 चिहि्नत स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. सदर अनुमंडल के 14 थानों में गश्ती सह वरीय प्रभारी बनाया गया है. जहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है. जबकि 142 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. जबकि तारापुर अनुमंडल में 40 व खड़गपुर अनुमंडल में 71 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया. दंडाधिकारी व अधिकारी को आदेश दिया गया कि 13 मार्च गुरुवार की शाम 3 बजे सभी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जायेंगे. जो 15 मार्च शनिवार की रात तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर बने रहेंगे.
सुरक्षा ड्यूटी में लगाये गये 1000 पुलिसकर्मी
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जिले में 200 पुलिस पदाधिकारी के साथ 700 पुलिस बल के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. मुख्यालय से उपलब्ध बीसैप के 100 जवानों को भी होली ड्यूटी में लगाया गया है. उन्होंने बताया कि 5 क्यूआरटी की टीम का गठन किया गया है. जो अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त लगाते रहेंगे. सभी थानाध्यक्ष को वरीय गश्ती प्रभारी बनाया गया है. जो गश्ती की निगरानी करेंगे. मुस्लिम धर्मावलंबी पवित्र माह रमजान के दूसरे जुम्मे की नमाज विभिन्न मस्जिदों में 14 मार्च की दोपहर अदा करेंगे. इसको लेकर सभी मस्जिदों के आस पास पुलिस बल को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिया गया है.
जिला व अनुमंडल मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित
मुंगेर. जिला प्रशासन की ओर से जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06344-222660 जारी किया गया है. जो 24 घंटे कार्यरत रहेंगी. जबकि समाहरणालय के एनआईसी भवन में अस्थाई नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिसका नंबर 06344-291033 है. जो 13 मार्च से 15 मार्च तक 24 घंटे कार्यरत रहेंगी. जिसका वरीय प्रभार एडीएम व एएसपी को सौंपा गया है. तारापुर अनुमंडल का तारापुर थाना व खड़गपुर अनुमंडल का खड़गपुर थाना में नियंत्रण कक्ष खोला गया है. सभी एसडीओ व एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्र में नक्सल गतिविधि को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से समीक्षा करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है