मुंगेर बिहार के खिलाड़ियों के लिये बिहार क्रिकेट संघ जल्द ही बिहार रूरल लीग 2024-25 आरंभ करने जा रहा है. जिसमें जिला से लेकर पंचायत स्तर तक के खिलाड़ियों को अपने खेल प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिलेगा. जिसके लिये नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन आरंभ हो गया है. जिसमें पंचायत स्तर पर खिलाड़ियों के चयन को लेकर कैंप लगायेगा. उक्त जानकारी मंगलवार को बिहार रूरल लीग के कन्वेनर राजेश बैठा ने नंदकुमार पार्क में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि बिहार रूरल लीग में ब्लॉक, पंचायत, स्कूल-कॉलेज तक से प्रतिभावन खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. सभी जिलों में 16 टीमों की गठन के लिये टैलेंट हंट आयोजित होंगे. जिसका आयोजन जिला क्रिकेट संघ टैलेंट हंट तथा अंतर जिला लीग करेगी. 16 टीमों को चार ग्रुप में विभाजित किया जायेगा. प्रत्येक जिले में 15 मैच होंगे. इस प्रकार सभी जिलों में कुल 570 मैच खेले जायेंगे. प्रत्येक जिले के फाइलन मैच में एक-एक ब्रांड अंबेसडर सहित बड़े लोगों को आमंत्रित किया जायेगा. जिला लीग के बाद बिहार रूरल लीग के लिये खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर एक जिला स्तरीय टीम बनायी जायेगी. बिहार रूरल लीग के सुपर लीग में कुल 38 टीमें भाग लेंगी. मौके पर जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अमरनयन सिन्हा, मो. शमशेर अली, संतोष सहनी, शंकरदेव चौधरी, भानू प्रकाश, उपेंद्र यादव, विक्की कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

