मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा 21 अगस्त से 27 केंद्रों पर आरंभ की है. जिसके छठे दिन की परीक्षा बुधवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 9,760 परीक्षार्थियों में 9,423 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 337 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं छठे दिन की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. बताया गया कि स्नातक सेमेस्टर-2 के छठे दिन की परीक्षा के प्रथम पाली में एमडीसी के ग्रुप-सी में शामिल विषय इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र तथा उर्दू की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 9,480 परीक्षार्थियों में 9,215 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 265 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान आरडी एंड डीजे कॉलेज से एक परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. जबकि दूसरी पाली में स्क्रिप्ट राइटिंग विषय की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 280 परीक्षार्थियों में 208 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब गुरूवार को सातवें दिन की परीक्षा दो पालियों होगी. जिसमें प्रथम पाली में एसईसी-2 के पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एंड कम्यूनिकेशन सेट-ए की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एसईसी-2 के पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एंड कम्यूनिकेशन सेट-बी की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

